Thong Tay Hoi, VN
Mon, 4/29/2024
scattered clouds
37
Scattered clouds

37°C - 37°C

41%

1008hPa

2.57m/s

40%

10Km

10:35 PM

11:05 AM

Sports Jagran
Organization site ·
·
बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड, टी20 रैंकिंग में ईशान किशन को नुकसान, दीपक हुड्डा निकले आगे
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बाबर आजम आईसीसी की टी20 बल्लेबाजी सूची में सबसे ज्यादा समय तक टॉप पर बने रहने वाले क्रिकेटर बन चुके हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के नाम था। विराट कोहली पिछले दशक में 1,013 दिनों तक दुनिया के नंबर वन टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज रहे थे। अब बाबर ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। उधर, भारत के इशान किशन को भी 2 स्थानों का नुकसान हुआ है, जबकि दीपक हुड्डा संजू सैमसन से आगे निकल गये हैं। वहीं, टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन से आगे निकल गए हैं। भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 की सीरीज के बाद आईसीसी रैंकिंग को अपडेट किया गया है। आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 में 26 और 3 रन की पारी खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन 7वें स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने लंबी छलांग लगाई। आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में 47 और दूसरे मैच में करियर का पहला शतक जड़ कर भारत को 4 रन की जीत दिलाने वाले हुड्डा 414वें स्थान से छलांग लगा कर सीधा 104वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरे टी20 में 77 रन बनाने वाले सैमसन भी 144वें पायदान पर पहुंच गए हैं। भारत के खिलाफ 39 और नाबाद 64 रन बनाने वाले आयरलैंड के हैरी टेक्टर भी 55 स्थान के फायदे से 66वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की सूची में भारत के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल 37वें से 33वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि 45वें स्थान पर रहे आयरलैंड के मार्क एडेयर अब 43वें स्थान पर हैं। टेस्ट रैंकिंग में जो रूट दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की घरेलू सीरीज खत्म होने के बाद अन्य खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग में काफी बदलाव हुआ है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिशेल और टॉम ब्लंडेल के अलावा इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने लीड्स में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। सीरीज के तीनों टेस्ट में शतकीय साझेदारी करने वाले मिशेल और ब्लंडेल अब शीर्ष 20 बल्लेबाजों में शामिल हैं। 109 और 56 रन की पारी खेलने वाले मिशेल 4 स्थान के फायदे से 12वें, जबकि 55 और नाबाद 88 रन बनाने वाले ब्लंडेल 11 स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर हैं। तीसरे टेस्ट में 162 और नाबाद 71 रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 20 स्थान चढ़कर 21वें स्थान पर हैं। दूसरी पारी में 82 रन बनाने वाले ओली पोप तीसरे स्थान के फायदे से 49वीं पायदान पर हैं। इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट 7 विकेट से जीतकर 3-0 से सीरीज अपने नाम की थी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर गेंदबाजों की नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर हैं, जबकि इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (एक स्थान के फायदे से 13वें) और जैक लीच (13 स्थान के फायदे से 25वें) की रैंकिंग में सुधार हुआ है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ऑलराउंडर की सूची में एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गए। उनकी जगह भारत के अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने ली है। अश्विन अब शीर्ष पर मौजूद रविंद्र जडेजा के बाद दूसरे नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स ऑलराउंडर की सूची में तीन स्थान के फायदे से 8वें स्थान पर हैं। काइल मेयर्स बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड वनडे रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से 5वें नंबर पर पहुंच गए। हेजलवुड ने श्रीलंका के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए थे। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी दूसरे, जबकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का नंबर शीर्ष रैंकिंग वाले ट्रेंट बोल्ट के बाद आता है। जोश हेजलवुड टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में पहले से ही शीर्ष पर हैं। एकदिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच शीर्ष 10 से बाहर हो गए हैं। वह दो स्थान के नुकसान से 12वें स्थान पर खिसक गए हैं। इंग्लैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट और शाई होप संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर हैं।

56
88
1
0

  • Vidhi Thakur
    Vidhi Thakur
    दिलचस्प खबर
    • Haha

    • Reply
    • 2 years ago
    • Hussain Ahmed
      Hussain Ahmed
      वह गुस्से में क्यों दिखता है?
      • Haha

      • Reply
      • 2 years ago
      • Sajitha Easa
        Sajitha Easa
        बहुत बढ़िया लग रहा है
        • Haha

        • Reply
        • 2 years ago
        Make money easily with Hahalolo!
        Featured experience

        🎊 Món ăn đặc trưng trong các dịp lễ hội ở Việt Nam 🎉
        🎊 Món ăn đặc trưng trong các dịp lễ hội ở Việt Nam 🎉

        Hanoi Vi

        2 hours ago

        Registered with the Ministry of Industry and Trade
        Notified to the Ministry of Industry and Trade
        Associate member of the United States Tour Operators Association
        © Hahalolo 2017. All rights reserved