Thong Tay Hoi, VN
Tue, 4/23/2024
few clouds
35
Few clouds

34°C - 35°C

43%

1005hPa

4.12m/s

20%

10Km

10:38 PM

11:04 AM

जम्मू कश्मीर के पर्यटन स्थल | Places To Visit In Jammu and Kashmir In Hindi
Places To Visit In Jammu and Kashmir In Hindi – हिमालय के गोद में बसा जम्मू और कश्मीर अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए दुनिया भर में एक ख़ास मुकाम रखता है. जम्मू और कश्मीर मूल रूप से 3 क्षत्रो में अपनी शीमा बाँट ता है, इसमें कश्मीर घाटी, जम्मू और लद्दाख हिमाचल प्रदेश, और पंजाब भी शामिल है.
आपको बता दे की अगर धरती पर कही स्वर्ग है तो यही है. कश्मीर अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. चारो ओर बिछी हुई सफ़ेद बर्फ की चादर देवदार और चिड के पेड़ो से गिरती बर्फ के टुकड़े सच में यहाँ आने वाले लोगो को एक अलग दुनिया का अभास देते हैं.
हिन्दुओ के 2 बड़े तीर्थ वैष्णो देवी और अमरनाथ दोनों जम्मू कश्मीर में है. एक अनुमान के मुताबिक हर साल यहाँ पर 1 करोड़ तीर्थ यात्री दर्शन के लिए आते हैं. यह भारत का एक ऐसा राज्य जिसका 2 राजधानी है एक श्रीनगर जो गर्मियों में होती है और दूसरी जम्मू जो सर्दियों में होती है. 3 समूह में बंटा हुआ है जम्मू में हिन्दू आवादी है, घाटी में मुस्लिम आवादी है, और लद्दाख के उत्तरी हिस्से में बौद्ध की आवादी है. तो यदि आप जम्मू और कश्मीर की यात्रा करने का सोच रहें हैं तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़िए जिसमे जम्मू कश्मीर की प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकरी दी गयी है.
1. जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल श्रीनगर – Jammu Kashmir Ke Prasidh Paryatan Sthal Shrinagar In Hindi

अगर कश्मीर धरती पर स्वर्ग है तो यकीनन श्रीनगर उस सुन्दर स्वर्ग का द्वार है. श्रीनगर के दल झील पर्यटकों के लिए एक चुनिन्दा स्थल है. यदि आप शिकारा की सवारी का आनंद न लिया तो आपकी यात्रा अधूरी रह जाएगी. यहाँ आप शंकराचार्य मंदिर, डाजीकम राष्ट्रीय उद्यान, मुग़ल गार्डन आदि देख सकते हैं. 2. जम्मू कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल लेह लद्दाख – Jammu Kashmir Ke Pramukh Paryatan Sthal Leh Laddakh In Hindi
मानो तो यह पृथ्वी का एक स्वर्ग है. यह ग्रेट हिमालय और काराकोरम से घिरा हुआ है. यह जम्मू कश्मीर का तीसरा भाग है जो दो जिलो में बाँटा गया है जो लेह और कारगिल है. बाइकिंग के सौख रखने वाले सौकिनो के लिए लेह लद्दाख का ट्रिप जिंदगी की एक बहुत बड़ी तम्मना होती है. जहाँ एक तरफ आप दुनिया के सबसे उची वाहन सड़क योग पहुच सकते है वही दूसरी तरफ यहाँ मन मुक्त क्र देने वाली पैंगोग झील भी है जहा 3 Idiots के दृश्य फिल्माए गये थे. यहाँ का मैग्नेटिक हिल भी किसी अजूबे से कम नही है. 3. जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल वैष्णो देवी पर्यटन स्थल – Jammu Kashmir Ke Prasidh Dharmik Sthal Vaishno Devi In Hindi
कटरा से 13 किलोमीटर की दुरी पर स्थित वैष्णो देवी एक अत्यंत महत्ब्पूर्ण तीर्थ स्थल है. यहाँ पर देश विदेश से हर दिन हजारो संख्या में श्रद्धालु अपने मन्नते लेकर आते हैं. वैष्णो देवी की यात्रा पैदल तो किया ही जा सकता है लेकिन बुजुर्गो, और दिव्यंगो के लिए घोड़े, बैटरी चलित वाहन, और हेलीकॉप्टरों से ले जाने का साधन उपलब्ध है. 4. जम्मू कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल गुलमर्ग – Jammu Kashmir Ke Pramukh Paryatan Sthal Gulmarg In Hindi
समुद्री तल से 2730 मीटर की उचाई पर स्थित गुलमर्ग इतना आकर्षक है की बर्फीली पहाड़ियों वाली दृश्यों के लिए बॉलीवुड का पसंदीदा जगह है. यहाँ पर आप कई गतिविधियाँ कर सकते जैसे में स्की, ट्रैकिंग, बाइकिंग आदि के मज़े ले सकते हैं. 5. जम्मू कश्मीर के तीर्थ स्थल जम्मू शहर – Jammu Kashmir Ke Tirth Sthal Jammu City In Hindi
मंदिरों के नगरी के नाम से जाने वाले जम्मू शहर एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जहाँ आप रघुनाथ मंदिर, नद्लेश्वर और महामाया मंदिर जैसे अनेको धार्मिक स्थल है जहाँ पर आप दर्शन कर सकते हैं. 6. जम्मू कश्मीर में घुमने की जगह पहलगाम – Jammu Kashmir Me Ghumne Ki Jagah Pahalgam In Hindi
पहलगाम एक प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ साथ हरे भरे खेत भी देख सकते हैं जिनमे से केसर के खेत काफी देखने को मिलेगे और पहलगाम केसर के लिए काफी मशहूर भी है. यहाँ के चारो तरफ उचे उचे पहाड़ आपको एक मनोरम दृश्य प्रदान करते है. यहाँ पर अरु घाटी , बेताब घाटी, शेष नाग जैसे कई जगह देखने लायक है. 7. जम्मू कश्मीर के पर्यटन स्थल पटनीटॉप – Jammu Kashmir Ke Paryatan Sthal Patnitop In Hindi
पटनीटॉप जम्मू कश्मीर का एक दिलकश हिल स्टेशन है. इसे एक अच्छे हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर भी देखा जाता है. यहाँ पर आप कई गतिविधियाँ का मज़ा भी उठा सकते है जैसे में स्कीइंग, और ट्रैकिंग कर सकते हैं 8. जम्मू कश्मीर के आकर्षण जगह उधमपुर- Jammu Kashmir Ke Aakarshan Jagah Udhampur In Hindi
राजा उधम सिंह के नाम पर बना उधमपुर खुशनुमा यूकेलिप्टसके पेड़ो से घिरा हुआ है. इस शहर का महत्ब महाभारत के समय का माना जाता है. उधमपुर में आप राम नगर किला, ओंगरी गुफ़ा, इंगला मंदिर और महादेव मंदिर भी देख सकते है. 9. जम्मू कश्मीर के पर्यटन स्थल सोनमर्ग- Jammu Kashmir Ke Paryatan Sthal Sonmarg In Hindi
सोनमर्ग एक हिल स्टेशन है जो बर्फ से ढके और झीलों से घिरा हुआ है. यह समुन्द्र तल से 2800 मीटर की उचाई पर स्थित है. जो लोग ट्रैकिंग का सौख रखते है उनके लिए सोनमर्ग किसी स्वर्ग से कम नही है. आप यहाँ ट्रैकिंग के लिए गंगाबल झील, विशनसर झील, किशनसर झील ऐसे कई और स्थान है जहा पर आप ट्रेक का प्लान कर सकते हैं. 10. जम्मू कश्मीर के धार्मिक स्थल कटरा- Jammu Kashmir Ke Dharmik Sthal Katra In Hindi
कटरा भारत के सबसे महत्ब्पूर्ण पूजा स्थलों में से है जिसमे से वैष्णो देवी प्रमुख है. यह जगह काफी खुबसूरत भी है, और उधमपुर जिले में स्थित है. यहाँ से कुछ दूर स्थित बाबा द्वासर और शिव पूरी देखने लायक जगह है. जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध भोजन – Famous Food Of Jammu And Kashmir In Hindi
जम्मू कश्मीर अपने खूबसूरती के साथ साथ खाने पिने में स्वादिष्ट व्यंजन भी शामिल है. यहाँ आपको मांसाहारी और शाकाहारी दोनों बिकल्प मिल जायेगे. जिनमे से कश्मीरी पुलाव, मोमोज, मटन, चिकेन काफी प्रसिद्ध है. इसके अलावा कश्मीरी मिटाई भी काफी प्रसिद्ध है जीनमें से मीठे पुलाव, और घेवर की स्वादिष्ट मिठाई है. Cre: hindiyatra

0
14
1
0

  • Mỹ Vân Vân
    • Haha

    • Reply
    • 1 year ago
    • Sarma Padman
      Sarma Padman
      मैं हमेशा यहां आना चाहता हूं
      • Haha

      • Reply
      • 1 year ago
      • Gupte Balan
        Gupte Balan
        Treat for eyes 🤩🤩🤩🤩🤩
        • Haha

        • Reply
        • 1 year ago
        Make money easily with Hahalolo!
        Featured experience

        Hà Nội - Incheon: Khám Phá Hai Văn Hóa Độc Đáo
        Hà Nội - Incheon: Khám Phá Hai Văn Hóa Độc Đáo
        Tickets Vietnam

        Tickets Vietnam

        6 minutes ago

        Registered with the Ministry of Industry and Trade
        Notified to the Ministry of Industry and Trade
        Associate member of the United States Tour Operators Association
        © Hahalolo 2017. All rights reserved