Kartik Aaryan की झोली में गिरी एक और फिल्म, अब इस डायरेक्टर संग मिलाया हाथ
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का सितारा इन दिनों बुलंद है। उनके हाथ एक और फिल्म लग गई है। कार्तिक आर्यन ने इस बार इस डायरेक्टर के साथ हाथ मिलाया है।
================
♥️ बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने इंडस्ट्री में साल 2011 में डेब्यू किया था और शुरुआत में उन्होंने काफी स्ट्रगल किया लेकिन इन दिनों उनका सितारा बुलंद है। जब इन दिनों बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं और तब उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने 185 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इसके बाद से कार्तिक आर्यन को तमाम डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फिल्मों को ऑफर दे रहे हैं। वहीं, कार्तिक आर्यन की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। बीते दिनों ही उन्होंने जानकारी दी थी कि वह अपनी फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। अब खबर आ रही है कि कार्तिक आर्यन के हाथ एक और फिल्म लग गई है। उन्होंने अगली फिल्म के लिए डायरेक्टर अनुराग बसु (Anurag Basu) के साथ हाथ मिलाया है। Also Read - कार्तिक आर्यन ने नेपोटिज्म पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'अगर मेरी एक भी फिल्म फ्लॉप होती है तो मेरा करियर...'
.
♥️ कार्तिक आर्यन करेंगे अनुराग बसु की फिल्म
'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग बसु अपनी अगली फिल्म में कार्तिक आर्यन को डायरेक्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कार्तिक आर्यन की ये फिल्म रोमांटिक है जो ऐसी लव स्टोरी दिखाएगी जो अभी तक सिनेमा में नहीं आई है। अनुराग बसु की फिल्म कार्तिक आर्यन को अपने अब तक किए गए किसी भी काम से परे अपने परफॉर्मिंग स्किल को बढ़ाने का मौका देगी। Also Read - टाइगर श्रॉफ और कार्तिक आर्यन को कृति सेनॉन नहीं किया कभी डेट, चैट शो पर किया खुलासा
.
♥️ कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्में
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास कई फिल्में हैं। वह फिल्म 'शहजादा', फिल्म 'फ्रेडी' और फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' में काम करते दिखाई देंगे। कार्तिक आर्यन पिछली बार मई, 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कियारा आडवाणी और तब्बू के साथ नजर आए थे। बताते चलें कि कार्तिक आर्यन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया था कि वह अपनी अगली फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी। Also Read - सारा अली खान से ब्रेकअप होने के बाद ऐसा है कार्तिक आर्यन का रिलेशनशिप स्टेटस, 'शहजादा' स्टार ने बताई सच्चाई
Cre: bollywoodlife
Video credit: kartikaaryan
0
0
0